HELP is a registered grass-root, Non Governmental Organization in North India, working to improve the lives of poor, Dalits, and tribal children, Youths, women and elderly people both in the plains and as well as in the hills of Himalayas. We invite you to join hands in this life transforming mission.
Health, Evangelism & Literacy Program
www.helpngo.in
Sunday, August 21, 2011
Let's make our region TB free
हो सकता है भारत टी.बी. मुक्त देश, गर जागरूक हो हमारा समाज
निभाए हर कोई अपनी जिम्मेदारी, व् सकारात्मक कदम उठाये आज.
अगर हमारे आस-पास किसी मित्र, रिश्तेदार को, रोज़ होता है ज्वर
और जीना उसका कर दिया हो, दो हफ्ते से ज्यादा की खांसी ने दूभर.
तो दो बलगम जाँच कराएँ, और टी.बी. की रोकथाम का पहला कदम उठायें
रोग के लक्षण मिल गए हो, तो डॉट्स अपनाये, और टी.बी. को भगाएं.
टी.बी. रोग नहीं है लाइलाज, अचूक ओषधि है, इसकी आज हमारे पास
छ से आठ महीने चलता है इलाज, रोगी को मिल जाता है, पूरा आराम.
मित्रो, हो सकती है टी.बी. किसी को भी, धनी क्या गरीब
गलतफहमी में न रहें, और न ही बातें बनायें अजीब.
रोगी भी अपना ध्यान रखे, डॉट्स-दवा रोज़ वो खाए
बिना बताये इलाज न छोड़े, जब तक सब कीटाणु न मर जाये.
यहाँ- वहां न थूके रोगी, नहीं तो रोग का प्रसार होगा
संख्या बढेगी रोगियों की, और परिवार का नुकशान होगा.
मुंह को अपने रुमाल से ढक ले, जब छींक या खांसी आये
इस तरह से टी.बी. रोग को, समाज में, फैलने से बचाएं.
गर हम जिम्मेदार बने, तो कौन यहाँ पर बेमौत मरेगा
टी.बी. का अप्रसार होगा, और देश हमारा स्वस्थ बनेगा,
राज
30/7/2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Very nice
ReplyDeleteLage raho T B jarur bhag jayegi
Thanks
DTO
DDN