Health, Evangelism & Literacy Program

www.helpngo.in

Thursday, July 7, 2011

Awareness on T.B. and DOTS in the villages

चलो कुछ प्रचार करें, समाज को थोडा जागृत करें
.
डोट्स के हम लाभ गिनाएं, समाज में नई चेतना लायें.


डोट्स का फायदा, गावों में, अब बताना है.

टी.बी. को भगाना है, टी.बी. को मिटाना है.


गर दो हफ्तों से ज्यादा क़ी खांसी व् शाम को बुखार है ,

तो आपको फेफड़ो क़ी टी.बी. होने के आसार हैं.


बलगम की हम जाँच कराएँ, मुफ्त में सारा इलाज पायें.

जल्दी से हम डोट्स अपनाएं, टी.बी. कीटाणु मार भगाएं.


टी.बी. को रोकने में, "डोट्स अभियान" चलायें.

आओ अपने गाँव को, स्वस्थ और सुंदर बनायें.


Raj










We value human life. We can't see people dying without proper treatment of TB. We want all public to understand what TB is and that it is curable with DOTS program. IF you also know someone having fever, along with cough, for more than two weeks then please do inform us to help him/her. OR contact your nearest DMC or District TB officer for more information.

*Project Akshya (with local govt. and MSS)

Tuesday, July 5, 2011

HELP tuition center:




These children come from Dalit and Tribal background to our center. Our desire is to see them get education, learn better and in results make better future for their families and nation.

We invite you to join us to help Dalits and ST's future generations. Please contact us for details.

email: helporg2010@gmail.com

Friday, July 1, 2011

दूषित वातावरण (Say No to all kinds of pollution)

गाँव अपने चारो ओर से
खूब सुंदर बनायेंगे,
जिले ओर देश में भी
सभ्य कहलवायेंगे।
कूड़े-करकट को हम अब
एक जगह रखवायेंगे,
खाली जगह में चारो ओर,
हरे पेड़ लगवाएंगे।
फ़िर न होगा दूषित वातावरण,
शुद्ध हवा हम पाएंगे,
अच्छा स्वस्थ्य पाकर हम,
आगे को बढ़ते जायेंगे।
हमारे सुंदर गाँव की चर्चा
होवेगी फ़िर चारो ओर,
प्रेरणा हमसे पाकर के
गाँव बनेगें सुंदर और


Raj

वृक्ष कटान (Save Forests, Save life)

दुःख लगता है मुझे
जंगल को कटते देखते,
सह नही सकता अब मैं
जंगलो को उजड़ते देखते।
लोगो को समझाऊँगा,
जंगल का न नाश करो,
अपने ही जीवन पर
ऐसे न प्रहार करो।
जंगल हैं, हमारे जीवन की आश,
इनका न करो ऐसे विनाश,
इस विनाश को रोकना ही होगा
तब ही तो हमारा कुछ भविष्य होगा।


Raj