Health, Evangelism & Literacy Program

www.helpngo.in

Friday, July 1, 2011

दूषित वातावरण (Say No to all kinds of pollution)

गाँव अपने चारो ओर से
खूब सुंदर बनायेंगे,
जिले ओर देश में भी
सभ्य कहलवायेंगे।
कूड़े-करकट को हम अब
एक जगह रखवायेंगे,
खाली जगह में चारो ओर,
हरे पेड़ लगवाएंगे।
फ़िर न होगा दूषित वातावरण,
शुद्ध हवा हम पाएंगे,
अच्छा स्वस्थ्य पाकर हम,
आगे को बढ़ते जायेंगे।
हमारे सुंदर गाँव की चर्चा
होवेगी फ़िर चारो ओर,
प्रेरणा हमसे पाकर के
गाँव बनेगें सुंदर और


Raj

No comments:

Post a Comment

Thank you.