दुःख लगता है मुझे
जंगल को कटते देखते,
सह नही सकता अब मैं
जंगलो को उजड़ते देखते।
लोगो को समझाऊँगा,
जंगल का न नाश करो,
अपने ही जीवन पर
ऐसे न प्रहार करो।
जंगल हैं, हमारे जीवन की आश,
इनका न करो ऐसे विनाश,
इस विनाश को रोकना ही होगा
तब ही तो हमारा कुछ भविष्य होगा।
Raj
No comments:
Post a Comment
Thank you.