Health, Evangelism & Literacy Program

www.helpngo.in

Friday, July 1, 2011

वृक्ष कटान (Save Forests, Save life)

दुःख लगता है मुझे
जंगल को कटते देखते,
सह नही सकता अब मैं
जंगलो को उजड़ते देखते।
लोगो को समझाऊँगा,
जंगल का न नाश करो,
अपने ही जीवन पर
ऐसे न प्रहार करो।
जंगल हैं, हमारे जीवन की आश,
इनका न करो ऐसे विनाश,
इस विनाश को रोकना ही होगा
तब ही तो हमारा कुछ भविष्य होगा।


Raj

No comments:

Post a Comment

Thank you.